असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार।, बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के संरक्षण सम्बर्धन विकास और उसके पुनरस्थापत्य के लिये अनवरत सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले दो दर्जन से अधिक बहुजन बाल कलाकारों ने ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार के सभाकक्ष में पार्टी की कला साहित्य व संस्कृति की दृष्टि से समीक्षा करत हुये रंगनिर्देशक रंगकर्मी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी रामबृज गौतम ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2022 में प्रदेश की सत्ता पर कब्जा हासिल करना बीएसपी का एकमात्र लक्ष्य है क्योंकि बसपा ही सर्वसमाज के उत्थान के लिये निरन्तर संघर्ष कर रही है। प्रयागराज मण्डल की सभी अट्ठाइस विधान सभा सीटों पर जीत हासिल करने हेतु पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समय कम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें