असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार। चुनाव आयोग द्वारा रैली नुक्कड़ सभा और बाईक व साईकिल रैली जैसे प्रचार के माध्यम पर रोक लगाने के उपरान्त समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति बदलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्यकर्ताओं को सकृय कर दिया है।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने धूमनगंज मे सपा महानगर के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं संग बैठक कर सोशल इन्जीनियरिंग पर बल दिया कहा भाजपा को शिकस्त देने को हम अब जहाँ पाँच यूथ के साथ बूथ बूथ जाकर लोगों भाजपा सरकार का भण्डाफोड़ करने उतरेंगे वहीं प्रत्येक कार्यकर्ता अपने फेसबुक ,ट्यूटर और वाट्सऐप के माध्यम से भाजपा सरकार की नाकामी और अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के फार्मूले पर ऐक्टिव मोड मे रहे और यह ध्यान रहे की किसी प्रकार की भड़काऊ और धार्मिक विद्वेष की फोटो या विडीयो के साथ कोई भी फालतू का कमेन्ट न करे।

नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने शासन प्रशासन पर दोहरे मापदण्ड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा की आचार संहिता लगने के बाद जहाँ सड़को पर लगी राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स हटाई गईं वहीं आज भी मेला क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तसवीर युक्त भाजपा के गुड़गान वाली होर्डिंग्स मौजूद हैं जब्कि प्रतिदिन प्रशासनिक अमला मेला क्षेत्र का जायज़ा लेने जाता रहता है लेकिन यह दोहरा मापदण्ड अपनाया जा रहा है।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया की टिकट की घोषणा के साथ सपा मे आईटी सेल को भी सकृय कर दिया जायगा बाक़ायदा सपा का वाररूम होगा जहाँ से विरोधी दलों की हर गतिविधियों की काट के साथ सपा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से चुनावी गतिविधियों का प्रचार प्रसार होगा वहीं चुनाव से पूर्व भाजपा मे मची भगदड़ और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायको के इस्तिफा देकर सपा ज्वाइन करने पर एक दूसरे को मिठाई खिला कर अखिलेश यादव की नेत्रित्व क्षमता और सोशल इन्जीनियरिंग के फार्मूले पर बढते कुनबे और भाजपा के पतन की ओर बढ़ने पर बधाई दी गई।बैठक मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,दिनेश यादव ,ओ पी यादव ,मो०गौस ,रमाकान्त पटेल ,मो०तहज़ीब ,मयंक यादव ,नेपाल सिंह पटेल ,शाहिद प्रधान ,सै०मो०अस्करी ,तारिक सईद अज्जू ,ननकऊ यादव ,जिज्ञांशू यादव ,शिव ओम सिंह पटेल ,इन्दू यादव ,मंजू यादव ,रीता मौर्या ,सविता कैथवास ,सुशमा यादव ,प्रतिमा रावत ,जय भारत यादव ,ज़ामिन हसन ,औन ज़ैदी ,अब्दुल्ला तेहामी ,अज़हर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें