असबाबे हिन्दुस्तान
जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव |
प्रयागराज, निजी समाचार।शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष माननीय योगेश चंद्र यादव जी कोरोना पॉजिटिव पाए गयें। बता दें चुनाव सर पर होने के कारण ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे सपा जिलाध्यक्ष माननीय योगेश चंद्र यादव जी कड़कड़ाती ठंड में भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु क्षेत्र में लगातार दौरा करते रहे और सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में हर रोज लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला भी जारी रहा। लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी और आनन फानन में डॉक्टरों की टीम बुलाई गयी जिसके बाद कोरोना जाँच की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया ।
फिलहाल अपने आवास पर ही उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के समस्त नेताओं,पदाधिकारी, कार्यकर्त्ताओं व अन्य सभी लोग से अपील की है की सब लोग अपने आप को सुरक्षित रखते हुए, कोविड नियमों का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी का प्रचार करे। उन्होंने आगे ये भी कहा के जो लोग इस बीच उनके संपर्क में आये हैं, उन सभी से अनुरोध किया है की वह अपनी जाँच करा लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें