असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज. निजी समाचार। एक ओर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा में उठापटक से ठंड के मौसम में राजनैतिक पारा चढ़ा हुआ है तो दूसरी तरफ़ प्रयागराज मण्डल में बसपा समर्थक, गैर पदाधिकारियों ने लगातार मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. अशोक सिद्धार्थ पर संगठन को कमजोर करने, निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने, साथ ही साथ 24 दिसम्बर को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र का सरदार पटेल सेवा संस्थान में आयोजित मण्डल स्तरीय जनसभा में खुलेआम व्यवधान करने वालो को संगठन के महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापित करने के विरोध में आधा दर्जन से अधिक विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन के साथ डा. अशोक सिद्धार्थ का पुतला दहन के चलते बसपा प्रमुख सुश्री मायावती ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सेक्टर प्रभारी राज्य सभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मण्डल से हटा दिया गया है।
उनके स्थान पर एक बार फिर पूर्व एमएलसी डॉ. विजय प्रताप व लखनऊ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम को पुनः प्रयागराज मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है। उधर डॉ. सिद्धार्थ का विरोध करने वाले बसपा समर्थकों में एक ओर जहां प्रसन्नता की लहर है। तो वहीं दूसरी ओर बहन मायावती जी, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रति आभार जताया है। बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी एड.रामबृज गौतम, एड.रविन्द्र गांधी, एड.कुमार सिद्धार्थ, डा. एसपी सिद्धार्थ, इंजी.माता प्रसाद, इंजी.आरआर गौतम, जीडी गौतम, रामसेवक गौतम, मौजीलाल गौतम, हुबलाल, रामनरेश, लोकननाथ, साहिल सिंह, हर्ष दीप, राजेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, विन्देश्वरी प्रसाद, समरजीत चौधरी, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, फूलचन्द्र, राजू राव, शशि सिद्धार्थ, हिमांशु जैसवार ने डा. विजय प्रताप और अशोक गौतम को बधाई दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें