शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा की सभा मे विरोध करने वाला बना मुख्य सेक्टर प्रभारी

विवादित मुख्य सेक्टर प्रभारी जाटव बीएसपी के लिए बने समस्या

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। विधानसभा चुनाव सर पर जहाँ एक ओर सभी राजनैतिक पार्टियां अपने प्रताशियों के लिए दिन रात मेहनत कर चिंतन मनन कर रहे है वही दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी में अभी भी सबकुछ ठीक नही चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले 24 दिसम्बर 2021 को अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बसपा के मण्डलीय जनसभा में मुर्दाबाद का नारा लगाकर पार्टी की छबि धूमिल करने वाले सतीश जाटव को अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया  तथा मुर्दाबाद का नारा लगाने पर उसे कैसे मुख्य सेक्टर प्रभारी बना दिया गया  यह यक्ष प्रश्न के जबाब पर पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी कन्नी काट रहे है।

बसपा समर्थक गैर पदाधिकारियों द्वारा लगातार विरोध जारी है कि ऐसे गैरअनुशासित लोगों की घोर भर्त्सना की जाती है और ऐसे आचरण क्षमा योग्य नहीं है। ऐसे लोगो को तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिये। सवाल यह उठता है कि जो बहुजन समाज पार्टी अनुशासन की नम्बर एक की पार्टी इन दिनों संगठन की छवि खराब करने वालो को क्यों प्रश्रय दे रही है यह यक्ष प्रश्न ज्योकि त्यों बना हुआ है। जिम्मेदार बसपा पदाधिकारियों को इस प्रकरण का यथाशीघ्र पटाक्षेप कर देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...