असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है । इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी प्रयागराज में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव चित्रांश जितेंद्र वर्मा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ जिला कार्यालय नैनी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अल्ताफ अहमद और जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल से सदस्यता लेकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया । वर्मा के साथ मुख्यता कायस्थ समाज परिवार के मनीष श्रीवास्तव एवं सुनील श्रीवास्तव जी ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा। डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव चित्रांश जितेंद्र वर्मा व उनके साथियों का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है और पार्टी की नीतियों को आगे पहुंचाने में श्री वर्मा और उनके साथी अहम भूमिका निभाएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें