असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद त्रिपाठी की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की कांग्रेसजनों ने भी मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेज कर मांग की है । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की शोक सभा अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई । वक्ताओं ने त्रिपाठी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । कहा कि उनकी रहस्यमयी मौत के सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए जिससे सच्चाई सामने आये । कांग्रेस से जुड़े त्रिपाठी मृदु स्वभाव के होने के साथ खुशमिजाज थे । मौत के तुरंत बाद लावारिश के रूप में त्वरित संस्कार समझ से परे है । किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, अशोक सिंह, अभय अवस्थी, रविन्द्र सिंह, देवी पांडेय, भोले सिंह, प्रदीप द्विवेदी, सुष्मिता यादव, मीरा देवी, राम मनोरथ सरोज,भारत भूषण , शादाब अहमद, संजय सिंह, प्रेम जी अग्रवाल, राजू पाल, टिल्लू कन्नोजिया, नितिन गुप्ता आदि थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें