विधानसभा आम चुनाव-2022 को एक त्योहार के रूप में मनाएंगे मतदाता
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंग निर्देशक रामबृज गौतम ने बहुजन बाहुल्य बस्ती भगवतपुर में मतदाता जागरूगता अभियान के तहत कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये एक बैठक आयोजित किये। बैठक को सम्बोधित करते हुये रामबृज गौतम ने बताया कि डा. अम्बेडकर बड़ी ही कठिनाइयों, संघर्षो, कष्टों यहां तक की अपने चार चार बच्चों को कुर्बान कर बहुजनों को एक वोट का अधिकार दिलाया। यह वोट दोधारी तलवार के समान है। यदि वोट का सही प्रयोग कर दिए तो दुश्मन का सफाया हो जाएगा और गलत प्रायोग किया तो खुद का सफाया हो सकता है।

गौतम ने आगे बताया की मतदान को हमे एक त्योहार के रूप में लेना चाहिये क्योकि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। सब काम छोड़कर हमे मतदान करना है बाकी काम बाद में करना है। समाजसेवी हीरालाल बौद्ध ने दलित मतदाताओं से वोट की टोह ली तो उपस्थित मतदाताओं ने एक स्वर में गरीब किसानों, बेरोजगार की मची है हाहाकार, मायावती के नेतृत्व में बनेगी, बसपा की सरकार। समाजसेवी रामलाल बौद्ध ने बताया कि अगर कोई सरकार जनता को उसके बुनियादी अधिकारों से वंचित रखती है तो जनता का यह अधीकार ही नहीं बल्कि आवश्यक कर्तब्य बन जाता है कि ऐसी सरकार को बदल दे या समाप्त कर दे। बैठक में हुबलाल, रामनरेश, भोला, किशन, लालचन्द्र, पवन कुमार, भोला प्रसाद, गीता, निर्मला, आरती, संगीता, कलावती सुमन, प्रेमा, विमला आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें