गुरुवार, 13 जनवरी 2022

मुख्य सेक्टर प्रभारी सतीश जाटव का पुतला फूँक कर बसपा समर्थकों ने किया विरोध

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी मण्डल प्रयागराज में अभी भी सब कुछ ठीक नही चल रहा है। पहले बसपा पदाधिकारी मुख्य सेक्टर प्रभारी का विरोध कर रहे थे। जिसका प्रभाव आम बसपा समर्थकों पर पड़ रहा है और अब विरोध पार्टी के घोषित पदाधिकारियों द्वारा नही बल्कि बसपा समर्थकों द्वारा मुख्य सेक्टर प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है। पिछले 24 दिसम्बर को बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में हुई जनसभा में बसपा के कद्दावर मुख्य सेक्टर प्रभारी के विरुद्ध मुर्दाबाद का नारा लगाकर सतीश चंद्र मिश्र की सभा मे व्यवधान उत्पन्न किया गया।


तब से लगातार दूसरे मुख्य सेक्टर प्रभारी का पुतला फूंककर विरोध जारी है। बसपा प्रमुख सुश्री मायावती जी ने इस विरोध का संज्ञान लेते हुए राज्य सभा सांसद मुख्य सेक्टर प्रभारी को प्रयागराज मण्डल से हटाकर उनके स्थान पर डॉक्टर विजय प्रताप व अशोक गौतम को मुख्य सेक्टर प्रभारी बना कर भेज तो दिया किंतु अभी भी बसपा समर्थकों का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बसपा समर्थकों का कहना है कि 24 दिसम्बर को बसपा की जनसभा में विरोधकर बसपा की क्षवि को तार तार करने वाले  सतीश जाटव को मुख्य सेक्टर प्रभारी कैसे बना दिया गय ? इस गम्भीर प्रकरण का जब तक निदान नही हो जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। इसी विरोध के क्रम में गुरुवार को विधानसभा पश्चिमी, सोरांव, फाफामऊ, बारा सहित कई जगह  मुख्य सेक्टर प्रभारी सतीश जाटव का पुतला फूंक कर बसपा समर्थकों ने अपना विरोध जारी रखा। यह पुतला तबतक जारी रहेगा जबतक सतीश जाटव को पद से हटा नही दिया जाता। शहर पश्चिमी विधानसभा से ओमप्रकाश, राजेश, दिनेश फाफामऊ विधानसभा से से राजकुमार, शंकरलाल सोरांव विधानसभा से राजेन्द्र, अनिल, सुरेश बारा विधानसभा से नन्हेलाल, विजय कुमार, सुरेश ने पुतला दहन का नेतृत्व किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...