असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में रविवार को ' उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ' के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने समाजवादी पार्टी को समर्थन पत्र दिया । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा की सपा सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 172000 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करके शिक्षामित्र परिवार पर बहुत बड़ा उपकार किया था ।

लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय जनता पार्टी की कुटिल चाल का शिक्षामित्र शिकार हो गए , इसीलिए इस बार 2022 में शिक्षामित्र परिवार एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं और माननीय अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाएंगे। वसीम अहमद ने सभी शिक्षामित्रों को समाजवादी पार्टी के समस्त प्रत्याशियों को 2022 विधानसभा जिताने का संकल्प लिया। सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के कोरोना के चपेट में होने कारण वर्चुअली (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) शिक्षा मित्रों को सम्बोधित किया और सभी शिक्षामित्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी आप सबके साथ मजबूती से खड़ी है । इस दौरान जिला महासचिव संदीप पटेल , अरुण पटेल, सुनील तिवारी, घनश्याम दत्त मिश्रा, बैजनाथ सोनी, दशरथ भारतीय, संतोष बाबू पाल, कमला शंकर सिंह, सुमन तिवारी, शिक्षा मित्र के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, कृपाशंकर बिंद , सुरेन्द्र पांडेय, मुकेश पटेल,आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें