रविवार, 16 जनवरी 2022

बसपा में एकबार फिर उलटफेर डॉ. अशोक सिद्धार्थ बने मुख्य सेक्टर प्रभारी

 असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज ,निजी समाचार। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने बीएसपी संगठन में एकबार फिर उलटफेर करते हुए सांसद राज्यसभा डा. अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से प्रयागराज मण्डल में लगातार बहुजन समाज पार्टी में संगठन का बदलाव हो रहा है जिससे संगठन में अनिश्चितता का माहौल बनता जा रहा था। बसपा प्रमुख मायावती ने सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों को नए ढंग से जिम्मेदारी सौपी है ताकि बसपा के घोषित प्रत्याशियों को मजबूती से चुनाव लड़ाकर जिताया जा सके। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने प्रयागराज मण्डल में संगठन में ब्यापक परिवर्तन करते हुए सांसद राज्यसभा डॉ. अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है।   सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ को पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी एड. रामबृज गौतम, एड. रविन्द्र गांधी, एड. महेश प्रसाद, डा. एसपी सिद्धार्थ, एड. रामचन्द्र वर्मा, जीडी गौतम, इंजी. आरआर गौतम, इंजी. माता प्रसाद, रामलाल बौद्ध, हीरालाल बौद्ध, हुबलाल, रामनरेश, भोला, अजेश प्रधान, गुलाब सिंह आदि ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...