असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,निजी समाचार। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने बीएसपी संगठन में एकबार फिर उलटफेर करते हुए सांसद राज्यसभा डा. अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से प्रयागराज मण्डल में लगातार बहुजन समाज पार्टी में संगठन का बदलाव हो रहा है जिससे संगठन में अनिश्चितता का माहौल बनता जा रहा था। बसपा प्रमुख मायावती ने सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों को नए ढंग से जिम्मेदारी सौपी है ताकि बसपा के घोषित प्रत्याशियों को मजबूती से चुनाव लड़ाकर जिताया जा सके। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने प्रयागराज मण्डल में संगठन में ब्यापक परिवर्तन करते हुए सांसद राज्यसभा डॉ. अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है। सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ को पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी एड. रामबृज गौतम, एड. रविन्द्र गांधी, एड. महेश प्रसाद, डा. एसपी सिद्धार्थ, एड. रामचन्द्र वर्मा, जीडी गौतम, इंजी. आरआर गौतम, इंजी. माता प्रसाद, रामलाल बौद्ध, हीरालाल बौद्ध, हुबलाल, रामनरेश, भोला, अजेश प्रधान, गुलाब सिंह आदि ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें