असबाबे हिन्दुस्तान
लखनऊ, निजी समाचार। मुकुटबन इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट के उद्घाटन के साथ ही बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपी बिरला समूह) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। ये बात आज यहां प्लांट के उद्घाटन के मौके पर श्री हर्ष वी लोढ़ा, चेयरमैन, एमपी बिरला समूह, ने कही। कुल 2,744 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित यह प्लांट कंपनी द्वारा समूह के इतिहास में सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश है। इस प्लांट के शुरू होने के साथ ही समूह का सीमेंट कारोबार सालाना 20 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा। बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक आरसीसीपीएल का मुकुटबन प्लांट प्रौद्योगिकी और दक्षता मानकों के मामले में भारत में सबसे एडवांस्ड सीमेंट प्लांट्स में से एक होने जा रहा है। लोढ़ा ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था और भारत में सीमेंट उद्योग पर महामारी के प्रभाव को देखते हुए मुकुटबन प्लांट का उद्घाटन एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि “कोविड के कारण पेश आई कई सारी बाधाओं के बावजूद और ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इतनी बड़ी परियोजना को पूरा करना कोई आसान उपलब्धि नहीं है। कोरोना के कारण कई मौकों पर परियोजना स्थल पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण काम को रोकना भी पड़ा और कोविड से पैदा हुए हालात के कारण परियोजना स्थल से श्रमिकों का पलायन भी हुआ। इसके अलावा, मुझे बताया गया है कि बिना किसी दुर्घटनाओं के साथ 10 मिलियन मानव घंटे तक का निर्माणकार्य और एक भी बड़ी दुर्घटना या किसी श्रमिक की मृत्यु के बिना पूरी परियोजना को पूरा करना, सीमेंट उद्योग में एक अनूठी उपलब्धि है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें