असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,निजी समाचार। सिविल लाइंस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के सागर पेशा वासियों की एक बैठक 8/10 टी वी सप्रू रोड पर क्षेत्रीय पार्षद अशोक सिंह की अध्यक्षता में अपराह्न आयोजित हुई । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद सागर पेशा के लोगों को बताया कि उन्होंने विधानसभा में आवास का मुद्दा उठाया था । विधानसभा आश्वासन समिति ने भरोसा दिया था कि सागर पेशा के लोगों को निवास के ही समीप पक्के आवास दिये जायेंगे । उन्हें हटाया नहीं जायेगा । कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही सभी को पक्के आवास दिये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें