असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी महानगर की एक महत्त्वपूर्ण बैठक चौक स्थित महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई।बैठक मे कार्यकर्ताओं से कोरोनाकाल और आचार संहिता के साथ चुनाव प्रचार के माध्यम पर कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगा गया।युवाओं को फेसबुक ,ट्यूटर और वाट्सऐप पर विरोधी दलों द्वारा यादव और मुसलमानो के फर्ज़ी आईडी बना कर भ्रामक खबर फैलाने के षणयंत्र से सावधान रहने की बात कही गई।श्री इफ्तेखार ने कहा कोई भी पोस्ट का बारीकी से अध्यन करने के बाद ही जवाब दें।कहा इन दिनो भाजपा आईटी सेल के लोग फर्ज़ी आईडी से भ्रामक सूचनाएँ ज़ोर शोर से प्रसारित कर रहे हैं हमे सावधानीपूर्वक उनका मुकाबला करना है।अन्यथा हमारे कार्यकर्ताओं को मोदी और योगी सरकार शासन प्रशासन का दूर्उपयोग करते हुज जेल भेजवा सकती है।उनहोने कहा इस समय हवा समाजवादी पार्टी के पक्ष मे बह रही है।अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी समाज के लोग एकजुट हैं।

हर कोई योगी सरकार को अब देखना भी पसन्द नहीं कर रहा।उनके दल मे भगदड़ मच चुकी है सभी को आभास हो गया है की अब उत्तर प्रदेश का उद्धार अखिलेश यादव ही कर सकते हैं।अखिलेश यादव ने जहाँ तीन सौ युनिट बिजली मुफ्त ,किसानो की खेती मे उपयोग होने वाली चीज़ो के साथ तमाम योजनाओं का ज़िक्र किया है की सरकार बनते ही किसानो को मुफ्त बिजली नौजवान को रोज़गार ,छात्र छात्राओं को लैपटॉप गरीब मज़दूर बेसहारों के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य होंगे।ऐसी बातों से प्रभावित होकर विपक्षी खेमे मे खलबली के साथ पलायन चरम पर है जो सपा के सत्ता मे काबिज़ होने का संकेत है।लेकिन फिर भी भाजपा जैसी झूठी और सामप्रदायिक बातों को फैलाने वाली पार्टी से चुनाव के परिणाम आने तक समे सावधान रहना होगा।महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा स्थान का चयन हो गया है बहोत जल्द एक सेन्ट्रल कन्ट्रोल रुम जहाँ कम्पूटर लैपटॉप और एलसीडी स्क्रीन के द्वारा प्रत्येक विधान सभा मे ज़ोनवार कन्ट्रोल रुम से अटैच कर आईटी मे माहिर सपा कार्यकर्ताओं को फेक मैसेज से सावधान रहते हुए सपा के शहर के तीनो विधान सभा प्रत्याशीयों का प्रचार प्रसार शुरु कर दिया जायगा।कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया की डोर टू डोर अखिलेश की ओर मुहिम मे पाँच पाँच युथ हर मुहल्लों मे घर घर जा कर सम्पर्क चालू रखें।अगर कहीं कोई कानूनी रुकावट पैदा करे तो अधिवक्ताओं के थानावार पैनल को सूचित करें वह उनके साथ चौबिस घंटे मे किसी भी समय चन्द मिनट मे पहोँच जायंगे।बैठक मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव ज़ाहिद खान ,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा एडवोकेट किताब अली और युवजन सभा के प्रदेश सचिव बनाए गए राजेश यादव का महानगर कमेटी की ओर से फूल माला पहना कर ज़ोरदार ढ़ंग से स्वागत किया गया।बैठक में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद ,दिनेश यादव ,शुऐब खाँ ,महबूब उसमानी ,अभिमन्यु पटेल ,इन्दू यादव ,सारिका यादव ,सुषमा यादव ,रेनू गौतम ,सै०मो०अस्करी ,अब्दुल समद ,मशहद अली खाँ ,मो०अज़हर ,अशोक मौर्या ,राकेश वर्मा ,जी एस यादव ,दयाशंकर यादव ,सुनील कुमार श्रीवास्तव ,तारिक नेहाल ,काशान सिद्दीकी ,अब्दुल्ला तेहामी ,अज़हर अहमद ,फैज़ी इशरत ,दिलशाद मंसूरी ,फैय्याज़ अली खान ,नितिन यादव ,जिज्ञांशू यादव ,सै०मो०हामिद ,मो०सऊद ,आशीष पाल ,पप्पू पासी ,रुपनाथ यादव ,अरघया राय ,मो०सुलतान ,गुलरेज़ अहमद ,नज़ीर अहमद ,शिव ओम सिंह पटेल ,पुष्पा सोनकर ,अनीता गौतम ,सीमा पटेल ,पंकज साहु ,महेश निषाद ,औन ज़ैदी ,ज़ामिन हसन ,शानू हाशमी ,आसिफ अन्सारी ,कमाल कुरैशी ,सै०फराज़ अली ,महबूब आलम ,नन्हे मंसूरी ,धर्मपाल पटेल ,मो०सहबान ,रामविलास ,महताब आलम ,अहमद उल्ला ,फरीदउद्दीन राइन ,अहद अहमद ,मो०गुलज़ार ,संजय कुमार गुप्ता ,विशाल निषाद ,लछमण सिंह यादव ,ज़ीशान अहमद ,अरशद हुसैन ,सै०निसार अली दिलशाद अहमद आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें