असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा का स्वागत किया है । स्थानीय एक चैनल को विशेष भेंट में उन्होंने कहा कि पिछले 32 वर्षों में गैर कांग्रेसी सरकारों ने सूबे को छलने का काम किया है । उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले राज्य की दुर्दशा कर दी है । दावा किया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस हुकूमत में आयेंगी । यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षों में महिला उत्पीड़न, किसानों की समस्या, महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना के दौरान लोगों की मदद आदि मुद्दों की लड़ाई में कांग्रेस ने प्रमुख भूमिका निभाई है ।

जबकि अन्य विपक्षी दल घरों में बैठे रहे । सोनभद्र, हाथरस, उन्नाव, लखीमपुर में मोर्चा लेने वाली प्रियंका गांधी सहित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर सौ से ज्यादा मुकद्दमें लादे गए । पीएम मोदी द्वारा सुरक्षा में चूक के बाद जिंदा लौट आने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि वे तो जिंदा लौट आये पर सात सौ किसानों की जान नहीं बचा पाये । पीएम को सियासी तमाशा बजाने से बाज आना चाहिए । सारी दुनिया को सच्चाई जान गई है । हाशमी ने आगे कहा कि मोदी और में हिटलर में कोई फर्क नहीं है । पहले हिंदू खतरे में था । अब प्रधानमंत्री खतरे में हैं । हाशमी ने कहा कि महिलाओं को खास अहमियत देने वाली कांग्रेस इन चुनावों में बड़ा कारनामा दिखायेगी । सामाजिक ठांचे और सदभाव को नष्ट करने वाली भाजपा को जनता मज़ा चखाने को बेताब है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें