असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। अमेरिका में स्थापित महाराष्ट्र फाउंडेशन ने दलित फाउंडेशन की पुरानी कार्यकर्ता सुनीता भोसले को इस साल का संघर्षमय कार्यकर्ता का पुरस्कार घोषित किया है। सुनीता भोसले महाराष्ट्र में घुमंतू जातियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी क़ानूनी लडाई जारी रखकर उनकी नागरिकता स्थापित करने का कार्य कर रही है। घुमंतू जातियों को अस्तित्व, आत्मसम्मान और उनके अधिकारों के लिए संगठित कर एक मजबूत नेतृत्व खड़ा किया है। वह एक ऐसी जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली कार्यकर्ता है जो ज्यादा पढ़ी लिखी न होने के बावजूद सभी कानूनी रणनीति के साथ उसे इस्तेमाल कर न्याय देने में सक्रिय है।
ज्यादा शिक्षा प्राप्त नहीं करने से होनेवाले नुकसान को देखते हुए वह 150 बच्चों को शिक्षा देने का कार्य भी कर रही है। दलित फाउंडेशन द्वारा छपी किताब में उनके संघर्ष को दर्शाया गया है। प्रबुद्ध फाउंडेशन और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) परिवार प्रयागराज की तरफ से सुनीताताई को बहुत बहुत बधाई देता है। सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचने की शुभकामनाए देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें