असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व जनेश्वर मिश्रा जी की 13 वीं पुन्यतिथि के अवसर पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे सपा जनो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।नगर कार्यालय पर इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे एक गोष्ठी मे उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।श्री इफ्तेखार ने बताया की 5 अगस्त 1933 मे बलिया मे किसान पिता रंजीत मिश्रा के घर जन्मे पण्डित जनेश्वर मिश्रा प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 मे इलाहाबाद पहोँचे जो उनका कार्य क्षेत्र रहा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कला वर्ग मे स्नातक मे प्रवेश लेकर हिन्दू हॉस्टल मे रहकर छात्र राजनीत से लेकर राज्य सभा सांसद व संसद तक का सफर तय किया।कई बार संसद सदस्य रहने के बावजूद न तो उनके पास कोई घर था न ही कोई गाड़ी।उनके चुनाव का संचालन करने वाले वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खाँ के अनुसार वह सादगी की प्रतिमूर्ति थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें