शनिवार, 22 जनवरी 2022

छोटे लोहिया स्व जनेश्वर मिश्रा जी की 13वीं पुन्यतिथि पर नगर कार्यालय पर उनके चित्र पर चढ़ाए गए पुष्प

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व जनेश्वर मिश्रा जी की 13 वीं पुन्यतिथि के अवसर पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे सपा जनो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।नगर कार्यालय पर इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे एक गोष्ठी मे उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।श्री इफ्तेखार ने बताया की 5 अगस्त 1933 मे बलिया मे किसान पिता रंजीत मिश्रा के घर जन्मे पण्डित जनेश्वर मिश्रा प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 मे इलाहाबाद पहोँचे जो उनका कार्य क्षेत्र रहा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कला वर्ग मे स्नातक मे प्रवेश लेकर हिन्दू हॉस्टल मे रहकर छात्र राजनीत से लेकर राज्य सभा सांसद व संसद तक का सफर तय किया।कई बार संसद सदस्य रहने के बावजूद न तो उनके पास कोई घर था न ही कोई गाड़ी।उनके चुनाव का संचालन करने वाले वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खाँ के अनुसार वह सादगी की प्रतिमूर्ति थे।

रिकशे पर बैठ कर वह चुनाव प्रचार को जाया करते थे।उनके चुनाव प्रचार मे लगे रहने वाले कार्यकर्ता अपने घर से खाना साथ लेकर चुनाव प्रचार में निस्वार्थ भाव से लगे रहते थे।आज हम सब उनकी सादगी पूर्ण जीवन से सबक लेते हुए यह प्रण लेते हैं की उनके बताए रास्ते पर चल कर समाजवाद का परचम लहराँगे।पुष्पांजलि कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,शुऐब खाँ ,विजय वैश्य ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,प्रभात कुमार ,मशहद अली खाँ ,अब्दुल समद ,संतोष निषाद ,सै०मो०अस्करी ,जय भारत यादव ,अरशद हुसैन ,विशाल सिंह ,हाजी सलामत उल्ला ,राजेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...