असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार। जनवरी प्रबुद्ध फाउंडेशन और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के विकास संरक्षण सम्बर्धन एवं उसके पुनर्स्थापत्य के लिये एक पन्द्रह दिवसीय शीतकालीन प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का आयोजन आगामी दिनाक 01-15 फरवरी 2022 तक दोपहर 12 बजे से अपराह्न 04 बजे तक ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार प्रयागराज के सभाकक्ष में किया जा रहा है। प्रस्तुतिपरक शीतकालीन बहुजन नाट्य कार्यशाला में चयन एक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बहुजन रंगमंच से जुड़ने के लिये इक्छुक युवक/ युवतियां जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य हो 31 जनवरी तक उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते है। इस पन्द्रह दिवसीय शीतकालीन प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का निर्देशन रंग निर्देशक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम के द्वारा किया जाएगा। शीतकालीन प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी नीचे दिये गये मोबाईल नंबर 6392041878, 9454697841 पर संपर्क कर बात कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें