विश्वविद्यालय मे शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार महंगाई छात्रसंघ चुनाव टेट पेपर लीक मुद्दे पर आन्दोलन कर रहे 20 छात्र गिरफ्तार-ज़्यादातर सपाई घरों मे किए गए नज़रबन्द
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज / निजी समाचार समाजवादी पार्टी छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू के नेत्रित्व मे दो दर्जन से अधिक छात्रों को विश्वविद्यालय मे शिक्षक भर्ती मे हो रहे भ्रष्टाचार छात्रसंघ चुनाव न करवाने टेट की परीक्षा का पेपर लीक होने महंगाई और नौजवानो पर लगातार हो रहे उत्पीड़न आदि मुद्दे को लेकर आन्दोलन रत छात्र प्रधानमंत्री मोदी जी के नगर आगमन पर ज्ञापन सौंपने की तय्यारी मे थे।सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा उसी दौरान पुलिस ने विश्विविद्यालय से लगभग 20 छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन उठा ले गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने पुलिस लाइन पहुँच कर गिरफ्तार किए गए छात्रों से मुलाक़ात की गिरफ्तार सपाईयों की लिस्ट बना कर प्रदेश कार्यालय व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत भी कराया।इफ्तेखार हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा लोकतांत्रिक तरीके से छात्रों बेरोज़गारों व आम लोगों की आवाज़ उठाते हुए ज्ञापन देने के बाद तानाशाही की परिकाष्ठा करते हुए नौजवानो को बेवजहा गिरफ्तार किया गया जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं।रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट कर हिटलरवादी बन बैठी है।लगातार तीन दिनो से सपा नेताओं के घरों पर पुलिस रात के अंधेरे मे दस्तक देकर भयभीत कर रही है।विश्वविद्यालय से गिरफ्तार छात्रों मे सपा छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,अजय यादव सम्राट ,शिवा केसरवानी, सद्दाम अंसारी ,मो०सलमान ,मो०मसूद अंसारी ,अशफाक़ खान,अभिषेक यादव ,अभिषेक सिंह ,सिद्धार्थ कुमार गोलू ,मंजीत पटेल ,आदित्य यादव उदय ,आनन्द यादव ,सुधीर यादव ,अमित यादव ,आशुतोष यादव ,आशुतोष पटेल राहुल ,हरेन्द्र यादव,नवनीत यादव ,शिव बली यादव आदि को पुलिस लाइन मे रखा गया जहाँ से देर शाम सभी को रिहा कर दिया गया।सपा महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार सैकड़ो सपा के वरिष्ठ नेताओं के घरों से निकलने पर पुलिस ने पहरा लगा कर उनहे नज़रबन्द कर रखा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व शहर पश्चिमी से विधान सभा चुनाव लड़ चुकी डॉ ऋचा सिंह के आवास पर तीन दिनो से पुलिस पहोँच कर न निकलने की चेतावनी देती रही और रात भर पुलिस का पहरा उनके आवास और मुण्डेरा कार्यालय पर लगा रहा वहीं छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अदील हमज़ा साहिल के आवास पर भी रात से लेकर दिन भर पुलिस डटी रही किसी भी सुरत मे बाहर नहीं निकलने दिया गया।युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव को भी उनके आवास पर नज़रबन्द करते हुए घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया।राजापुर मे सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा ,शहर पश्चिमी से सपा के टिकट के आवेदक मयंक यादव जोन्टी ,लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आकिब जावेद खान के कीडगंज आवास पर भी कई बार पुलिस पहोँची हालांकि उनके रिश्तेदारी मे मौत होने के कारण वह अपने आवास पर नही थे उनके पिता से पूछ ताक्ष कर पुलिस लौट गई।

सपा नेत्रि मंजू पाठक जो महिला अधिकार संगठन के द्वारा महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ती हैं उनके आवास पर रात के 1 बजे भारी पुलिस बल पहोँच कर उनको भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी और मौके पर पुलिस का पहरा लगा दिया।इसी प्रकार अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान के अतरसुइया स्थित आवास और उनके गाँव बिसौना भी पुलिस पहुँची।लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीरुद्दीन राईन के फूलपूर आवास पर भी पुलिस ने दस्तक देकर बाहर न निकलने की चेतावनी दी।युवा नेता सुमंत राय को फेसबुक पर प्रदर्शन करने की पोस्ट डालने पर शिवकुटी से गिरफ्तार किया गया।शहर उत्तरी के युवा नेता जयशंकर रावत उर्फ बब्लू रावत को भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए पुलिस का पहरा लगा रहा।कुल मिलाकर सैकड़ो सपा नेताओं के घरों मे कैद रखने को पुलिस प्रशाशन मुस्तैद रही।अधिवक्ता किताब अली ,अधिवक्ता अब्दुल्ला तेहामी ,अधिवक्ता ओ पी यादव ,अधिवक्ता जयभारत यादव ,मशसद अली खाँ ,सै०मो०अस्करी आदि ने लोकतंत्र की आज़ादी का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए नज़रबन्द नेताओं और छात्रो की गिरफ्तारी की निन्दा की।
किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले गृहराज्य मंत्री टेनी के पोस्टर को जला कर सपा नेताओं ने किया विरोध
सपा के युवा नेता रेहान अहमद ने प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर किसानो पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या करवाने वाले और एसआईटी रिपोर्ट मे दोषी करार दिए गए अजय मिश्रा टेनी के पोस्टर को जला कर विरोध दर्ज कराया।रेहान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।कहा सरकार पुलिस का नाजायज़ इस्तेमाल कर नौजवानो की आवाज़ को दबा रही है उनहे गिरफ्तार किया जा रहा है जब्कि किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले एस आईटी रिपोर्ट मे दोषी करार दिए गए अपने मंत्री को न तो बरखास्त किया गया न ही उनहे गिरफ्तार किया गया।सरकार पुरी तरहा तानाशाह हो गई है।पोस्टर जलाने व विरोध करने वालों मे रेहान अहमद ,यदुवंशी रंजीत यादव ,शेखर गुप्ता ,अनुज केसरवानी ,आशिष यादव तथा दानिश शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें