रविवार, 19 दिसंबर 2021

अखिलेश बचाएंगे संविधान - सनाउल्ला खान

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /निजी समाचार  भीम सेना का सम्मेलन माण्डा खास में भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष भीम राव गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ!  जिसमें उपस्थित भीम सैनिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगेश चंद्र यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ जुमले से काम चलाना चाहती है, पांच साल में भाजपा ने एक भी रचनात्मक विकास कार्य नहीं किया बल्कि समाजवादी सरकार के विकास कार्य का फीता काट कर उद्घाटन का श्रेय लिया! जिसे जनता समझ चुकीं है और होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भीम सेना के साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी!


उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भीम सेना संस्थापक सनाउल्ला खान ने कहा कि जिस तरह से भाजपा संविधान पर कुठाराघात कर रही है वो निन्दनीय है भीम सेना के समर्थन से मुख्यमंत्री बन कर अखिलेश यादव संविधान की रक्षा करेंगे! विशेष रूप से संदीप पटेल, सुरेश चंद्र राव, प्रेम शंकर कुशवाहा, श्याम कृष्ण यादव, बृजलाल चौधरी, अनूपा आदिवासी, भोला नाथ गौतम, दूल चंद्र गुप्ता, प्रेम शंकर बिन्द , लल्लन लहरी, प्रेम मेकार्टी, सुशील कुमार कुशवाहा, रमाकांत पासी, डा०असद अली, सभा जीत पाल ने सम्बोधित किया! जावेद खान ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...