बुधवार, 8 दिसंबर 2021

सामाजिक संगठनों ने लिया निर्णय"

दावा करेगा बीएसपी प्रत्याशियों का समर्थन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। जनपद के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के संरक्षण सम्बर्धन और उसके विकास के लिये बिगत बीस वर्षों से कार्यरत सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के तत्वावधान में अलोपीबाग स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अपराध व अपराधों पर प्रदेश सरकार की विफलता पर गम्भीर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में बक्ताओ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी की सरकार में एक ओर सामंती व्यवस्था के पोषक जाति आधार पर दलितों पर खुलेआम अत्याचार कर रहे है तो वही दूसरी ओर सरकार की प्रशासनिक मशिनिरिंग आरोपियों के साथ प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से खड़ी नजर आ रही है जिससे प्रदेश के दलितों में इस सरकार के प्रति  आक्रोश बढ़ रहा है।

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार- प्रसार कर उन्हें जीताने का प्रयास करेगा। बैठक में बहुजन समाज पार्टी के 2007  से 2012 के शासन के दौरान जनता के हित मे सर्वसमाज के लिए मुख्यमंत्री बहन मायावती द्वारा किये गए कार्यो एवं उपलब्धियों को जन - जन तक पहुचाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने की तथा संचालन प्रबुद्ध फाउंडेशन के सदस्य एडवोकेट कुमार सिद्धार्थ ने किया। उक्त बैठक में भारतीय बौद्ध महासभा के मण्डल अध्यक्ष जियालाल प्रभाकर बौद्धाचार्य, मिशन जय भीम के संयोजक रिटा. डिप्टी एसपी बहादुर राम, डा. अम्बेडकर जन कल्याण समिति के सचिव एडवोकेट शुकदेव राम, रामेन्द्र नाथ, बलवन्त गौतम, भानू प्रताप, जीडी गौतम, आरआर गौतम, महेश प्रसाद, मौजीलाल गौतम शोभा रानी, निशा कुमारी आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...