असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज / निजी समाचार समाजवादी पार्टी की महानगर कार्यालय चौक मे हुई बैठक मे भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा अति संवेदन और संवेदनशील बूथों मे की गई बेतहाशा वृद्धि पर असंतोष जताते हुए चुनाव से पूर्व ही भाजपा पर षणयंत्र कर मुस्लिम बूथ और सपा समर्थित बूथों को जान बूझ कर संवेदनशील घोषित करने पर नाराज़गी जताई गई।बैठक की अध्यक्षता महानगर सै०इफ्तेखार हुसैन ने तो संचालन महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने किया।बैठक मे श्री इफ्तेखार ने अखिलेश यादव की संदेश यात्रा मे उमड़ रहे जनसैलाब से भाजपा के पतन की शुरुआत होने से परेशान भाजपा द्वारा अभी से हार का डर समाने और बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित कराने का आरोप लगाया।

रवीन्द्र यादव ने सपाईयों से सजग रहने की अपील के साथ अपने अपने आवास पर सपा झण्डा लगाने की अपील की।बैठक मे संदीप कुमार और निर्मल कुमार की ओर से महानगर अध्यक्ष सै० इफ्तेखार हुसैन और नगर महासचिव रवीन्द्र यादव को अपने हाँथों से बनाई स्केच चित्र भेंट किया।बैठक मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,विजय वैश्य ,मोइन हबीबी ,दिनेश यादव ,ओ पी यादव ,इन्दू यादव ,सै०मो०अस्करी ,अब्दुल समद ,रमीज़ अहसन ,राकेश वर्मा ,दिलशाद मंसूरी ,विशाल निषाद ,संतोष निषाद ,भोला पाल ,संजय कुमार गुप्ता ,सै०आसिफ हुसैन ,मो०आमिर ,ताहिर उमर ,आसिफ अंसारी ,उबैदउल्ला अंसारी ,जयभारत यादव ,मो०सऊद ,मो०हसीब ,अब्दुल्ला तेहामी ,अज़हर अहमद ,मो०शहबाज़ ,संदीप कुमार भारतीय ,निर्मल कुमार ,अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें