असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, : निजी समाचार । बीते दिनों दलित पासी समाज के एक ही परिवार के 4 लोगों की सामंतवादियों ने हत्या कर दी, परिवार की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किए। बार - बार इस परिवार पर हमला होता रहा, प्रशासन एवं सरकार के लोगों से गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी पीड़ा नहीं सुनी गई।
RSS की विचारधारा उसके गठन से ही दलित - वंचित विरोधी रही है तो ऐसे हालात में कोई कैसे भाजपा सरकार से न्याय पा सकता है। गुंडों, माफियाओं, सामंतियों की संरक्षणदाता घमंडी सरकार को जवाब देना होगा। बदलाव में ही सर्व समाज का हित निश्चित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें