रविवार, 19 दिसंबर 2021

प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के भ्रम से लड़ने हेतु कांग्रेसियों ने सीखे गुर

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार ।  भाजपा का झूठ बेनकाब करने हेतु कांग्रेस  प्रशिक्षण शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को गुर सिखाये गये । जार्जटाउन स्थित एक गेस्ट हाउस में शहर उत्तरी विधानसभा के प्रशिक्षण से पराक्रम के पांचवें चरण में इस विषमता से मुकाबले और कांग्रेस के इतिहास को गलत बताने की संघी चाल को लेकर व्यापक चर्चा की गई । ट्रेनिंग कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि बेरोजगारों एवं नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार से किसान, व्यापारी और महिला वर्ग परेशान है ।  छत्तीसगढ़ से आये प्रभारी विधायक रेख चंद्र जैन ने कहा कि महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल है ।


कहा कि आजादी की लड़ाई के इस शहर से पुनः देश को नयी दिशा मिलेगी । प्रारंभ में बंदे मातरम और राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।     प्रभारी महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह , प्रशिक्षक संजीव सिंह, जाग्रति राही , विजय राव , मनीष सिन्हा के अतिरिक्त किशोर वार्ष्णेय, अशोक सिंह, सुभाष पांडेय, रंजन कुमार, देवी पांडेय, इशरत चाँद, प्रदीप द्विवेदी, राम मनोरथ सरोज, संजय सिंह, नीरज पाल, भोले सिंह, रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...