असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने राष्ट्रपति से बदसलूखी पर उतरे गृह राज्य मंत्री टेनी को बर्खास्त किये जाने की मांग की है । उन्होंने महामहिम को पत्र भेज कहा कि बिडंबना देखे कि जिस मंत्री पर आंतरिक सुरक्षा का दायित्व है उससे न किसान सुरक्षित है न पत्रकार । कहा कि कल तक यह कहने वाला मंत्री कि बेटे पर आरोप साबित हुए तो इस्तीफा दे दूंगा वह बेशर्म सरकार के इशारे पर सुनियोजित तरीके से अभद्रता कर पत्रकारों को धमका रहा, उनके मोबाइल छीन रहा । उन्होंने महामहिम से पीएम को न्याय स्थापित करने के निर्देश का आग्रह किया है । यह भी कहा कि ऐसे अमानवीय व्यवहार करने वाले माफिया मंत्री पर बुलडोजर चलवाने के बजाए केंद्रीय मंत्रीगण उसके अपराध का बचाव कर बेहया की तरह पर्दा डाल रहे , पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह उसे मंच पर कुर्सी पर साथ बैठाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें