असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,( शकील खान ब्यूरो चीफ प्रयागराज । नीट पीजी काउंसिलिंग की मांग पर अड़े मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर शनिवार से फिर हड़ताल पर चले गए। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में धरने पर बैठ गए। वह पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर दिए हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों के इलाज में ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि सीनियर डॉक्टर ओपीडी में मौजूद रहेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है कि वह शनिवार से कार्य बहिष्कार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें