रविवार, 19 दिसंबर 2021

जूनियर डॉक्टर फिर हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ी मुसीबत

असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,( शकील खान ब्यूरो चीफ प्रयागराज । नीट पीजी काउंसिलिंग की मांग पर अड़े मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर शनिवार से फिर हड़ताल पर चले गए। स्वरूपरानी नेहरू  अस्पताल में धरने पर बैठ गए। वह पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर दिए हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों के इलाज में ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि सीनियर डॉक्टर ओपीडी में मौजूद रहेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है कि वह शनिवार से कार्य बहिष्कार करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...