असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज /निजी समाचार। स्व जनेश्वर मिश्रा ,लोकबन्धु राजनारायण ,बृजभूषण तिवारी ,मोहन सिंह जैसे खाँटी समाजवादी नेताओं के सांनिध्य मे समाजवादी पार्टी के आन्दोलनो मे सकृय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ समाजवादी नेता महबूब उसमानी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना इक़बाल क़ादरी पूर्व मंत्री ने प्रयागराज के गौरव महबूब उसमानी को अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने उक्त सूचना देते हुए बताया की महबूब उसमानी इससे पहले चार बार सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव रहने के साथ विभिन्न पदों पर रहकार समाजवादी झण्डे को थाम कर जन जन मे मुलायम सिंह यादव की पार्टी समाजवादी की उपलब्धियों व आन्दोलनो मे हमेशा सकृय रहते चले आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें