असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने भारत रत्न एवं कांग्रेस के चार बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को 160 वीं जयंती पर कृतज्ञता पूर्ण नमन किया । शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने हिंदू हास्टल चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने मालवीय जी को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते कहा कि वे शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकार, राजनेता होने के साथ प्रख्यात वकील थे । उन्हें महसूस था कि राजनीतिक आजादी तभी अर्थवान होगी जब हम प्रगतिगामी और संस्कार शील युवाओं को गढ़ने में कामयाब होगें ।
कांग्रेसजनों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया । कहा कि बनारस हिंदू विश्व विद्यालय की स्थापना किया जाना देश के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है । किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, देवी पांडेय, प्रदीप द्विवेदी, अजेंद्र गौढ़, परवेज़ सिद्दीकी, नयन कुशवाहा, अनूप सिंह, अजय मिश्रा, अशोक सोनी , अनिल श्रीवास्तव, शादाब अहमद, केशव पासी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें