असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी व वरिष्ठ समाज सेवी अधिवक्ता रामबृज गौतम को बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के निर्देश पर श्री गौतम की बसपा में बहाली करते हुए वापस पार्टी में वापस ले लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बसपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी के निर्देश पर बीएसपी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी रामबृज गौतम की बहाली कर उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया है। श्री गौतम की पार्टी में वापसी की सूचना मिलते ही बसपा व सामाजिक कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता की लहर है।

बसपा नेता रामवृज गौतम ने बसपा में वापसी के लिए बसपा प्रमुख बहन मायावती तथा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस आशा विश्वास के साथ मुझे पार्टी में कार्य करने का अवसर मिला है मै पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करूँगा। गौर तलब है कि 18 दिसम्बर को रामबृज गौतम को बसपा प्रमुख मायावती द्वारा संगठन से निष्कासित किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार श्री गौतम के निष्कासन बहाली पर बसपा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी प्रमुख के प्रति आभार जताया है जिसमे वरिष्ठ बसपा नेता मूलचन्द गौतम, मण्डल कार्यालय सचिव योगेश्वर कान्त, एड. एड.रामचन्द्र वर्मा, एड.महेश प्रसाद, डा. एसपी सिद्धार्थ, जीडी गौतम, इंजी.आरआर गौतम, इंजी. माता प्रसाद, अनिरुद्ध आजाद, अनस अन्सारी, राजू गौतम रामलाल गौतम, हीरालाल बौद्ध, अशोक बौद्ध अनिल चंडी, अनिल मेम्बर, सिद्धार्थ सिंह आदि ने शबधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें