असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,, निजी समाचार।बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी आनन्द जैसल व चाँद मोहम्मद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने तथा पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में दोनों बसपा नेताओं को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उक्त जानकारी बसपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने बसपा के एक मुख्य सेक्टर प्रभारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होंने के आरोप में बसपा ने बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके साथ ही कुछ सेक्टर प्रभारियों को पद से मुक्त कर दिया गया था। उक्त प्रकरण के विरोध में उस समय आनन्द जैसल और उनके समर्थकों ने जमकर विरोध किया था। इसी सबके चलते शुक्रवार को कुछ लोग बसपा प्रमुख मायावती से मिलने लखनऊ गए थे। जिसमे मण्डल सेक्टर प्रभारी टीएन जैसल, पूर्व सेक्टर प्रभारी आनन्द जैसल सहित आधा दर्जन बसपा के समर्थक शामिल थे किंतु इन लोगो को कोई तरजीह नही मिली और दिन भर परेशान होकर वापस लौट आये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें