असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज / निजी समाचार, सर्वदलीय पार्षद एवं पूर्व पार्षद संघर्ष समिति के तत्वावधान में पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल जी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और विस्तार से वार्ता किया गया ज्ञापन के माध्यम से मण्डलायुक्त महोदय को अवगत कराया कि नगर निगम प्रयागराज प्रशासन द्वारा नगरनिगम सदन की बिना संस्तुति लिए 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से लगभग 33 करोड़ रुपए का विकास कार्य नगरनिगम सदन से बिना अनुमोदन लिए ,15 वां वित्त आयोग के गाइड लाइन व एन जी टी के निर्देश के विपरीत , जो सड़क अच्छी हालत में है उसे पुनः बनाने के लिए दिनांक 27-11-2021 को चयन किया गया है ,कुछ ऐसी सड़कों का निर्माण किये जाने के लिए चयन किया गया है जहां मकान बहुत ही कम है प्लाटर प्लाटिंग का काम कर रहे हैं ,प्लाटरों को लाभ पहुंचाने के लिए चयन किया गया है ।

बहुत सी ऐसी सड़कें जो बहुत अत्यंत क्षतिग्रस्त है जिससे जो धूल निकल रही है उससे लोग सांस की बीमारी से पीड़ित हो रहें हैं ,उन सड़कों को बनाने के लिए चयन नहीं किया गया , सभी 80 वार्डों में समान रूप से आवश्यक बनने लायक सड़कों का चयन नहीं किया गया बल्कि भेदभाव के आधार पर कुछ अपने चहेते पार्षदों के यहां सड़कों गलियों के मरम्मत कार्य कराने के लिए स्वीकृत दी गई है , स्वीकृत सभी कार्यों की उंच्च स्तरीय जांच कराकर मानक व शासनादेश के अनुसार सभी वार्डो में समान रूप से कार्य का चयन कराने , दोषी जनों को दण्डित करने की मांग की । इसपर मंडलायुक्त महोदय ने सभी स्वीकृत कार्यों की नगर आयुक्त से शीघ्र जांच कराने तथा मानक व शासनादेश के मुताबिक विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया । संयोजक एवं पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह वरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह अशोक कुमार सिंह ने जलकल विभाग नगर निगम प्रयागराज द्वारा नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से लागू किए गए वाटर टैक्स वृद्धि के जगह नियमानुसार वाटर टैक्स निर्धारित कराने तथा 200 करोड़ बकाया गृहकर की वसूली के लिए 45868 भवन स्वामियों को राहत देने हेतु लखनऊ और कानपुर नगरनिगम की भांति ब्याज माफ करने के लिए ओ टी एस योजना लागू कराने की मांग की है । इसपर भी मण्डलायुक्त महोदय ने नियमानुसार वाटर टैक्स निर्धारित कराने तथा गृहकर ,जलकर में ब्याज माफ करने के लिए ओ टी एस योजना लागू कराने का आश्वासन दिया है । ज्ञापन व वार्ता करने में मुख्य रूप से संयोजक एवं पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह वरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह अशोक कुमार सिंह आनंद घिल्डियाल ,मो आजम ,मो जफर खान , अजय यादव , अनीश अहमद , रमीज अहसन , चंद्र प्रकाश गंगा आदि उपस्थित थे । शिवसेवक सिंह पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं संयोजक सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद संघर्ष समिति इलाहाबाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें