असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज / निजी समाचार। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के सम्मेलन मे वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के तसवीर युक्त झोले में बाँटे जाने वाले राशन को भिक्षाटन बताते हुए मुफ्त शिक्षा देने की मांग की।वक्ताओं ने कहा मोदी और योगी सरकार बेरोज़गार युवाओं को कुंठाग्रस्त करने के साथ उनके परिवार को पाँच किलों राशन देकर भिखारी समझ रही है।अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल की अध्यक्षता तथा अल्पसंख्यक सभा के महासचिव माशूक असमद के संचालन मे कोरांव विधान सभा अध्यक्ष शफात अली के संयोजन मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,अल्पसंख्यक सभा ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ,सभा के राष्ट्रीय सचिव महबूब उसमानी ,प्रदेश सचिव किताब अली ,नगर उपाध्यक्ष मोइन हबीबी ,महिला सभा की राष्ट्रीय नेता सबीहा मोहानी ,लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव शहादत अली ,छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्र पयासी ,ज़िला सचिव शारिक आफाक़ व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी को कोरांव से सम्भावित प्रत्याशी ओम सहाय की ओर से शॉल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।मुख्य वक्ता के रुप मे इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए मोदी योगी अमित शाह को देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया कहा यह दिन मे कोई फैसला नहीं लेते रात के आधा पहर बीतने पर घोषणा करते हैं जब सब सो जाते है तो यह अपना फरमान देश और प्रदेश पर थोप देते हैं।कहा इन त्रिमूर्तियों को अखिलेश यादव कघ विजय रथ यात्रा मे बेतहाशा उमड़ रही भीड़ रात मे सपने मे भी आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें