बुधवार, 29 दिसंबर 2021

भिक्षाटन का राशन नहीं मुफ्त शिक्षा का हो बन्दोबस्त-सपा अल्पसंख्यक सम्मेलन मे उठी मांग

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के सम्मेलन मे वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के तसवीर युक्त झोले में बाँटे जाने वाले राशन को भिक्षाटन बताते हुए मुफ्त शिक्षा देने की मांग की।वक्ताओं ने कहा मोदी और योगी सरकार बेरोज़गार युवाओं को कुंठाग्रस्त करने के साथ उनके परिवार को पाँच किलों राशन देकर भिखारी समझ रही है।अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल की अध्यक्षता तथा अल्पसंख्यक सभा के महासचिव माशूक असमद के संचालन मे कोरांव विधान सभा अध्यक्ष शफात अली के संयोजन मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,अल्पसंख्यक सभा ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ,सभा के राष्ट्रीय सचिव महबूब उसमानी ,प्रदेश सचिव किताब अली ,नगर उपाध्यक्ष मोइन हबीबी ,महिला सभा की राष्ट्रीय नेता सबीहा मोहानी ,लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव शहादत अली ,छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्र पयासी ,ज़िला सचिव शारिक आफाक़ व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी  को कोरांव से सम्भावित प्रत्याशी ओम सहाय की ओर से शॉल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।मुख्य वक्ता के रुप मे इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए मोदी योगी अमित शाह को देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया कहा यह दिन मे कोई फैसला नहीं लेते रात के आधा पहर बीतने पर घोषणा करते हैं जब सब सो जाते है तो यह अपना फरमान देश और प्रदेश पर थोप देते हैं।कहा इन त्रिमूर्तियों को अखिलेश यादव कघ विजय रथ यात्रा मे बेतहाशा उमड़ रही भीड़ रात मे सपने मे भी आ रही है।

हार का डर इतना ज़ियादा समा गया है की कोरोना ओमिक्रान के नाम पर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया जिसका कोई औचित्य ही नहीं है।भीषण जाड़े के कारण लोग 10 बजते बजते घरों मे ऐसे ही क़ैद हो जाते हैं।यह बौखलाहट और हार का डर का कारण है क्यूँकी अखिलेश यादव की वघजय रथ यात्रा भीड़ होने के कगरण किसी भी निर्धारित स्थान पर समय फर नहीं पहोँच पा रही है जहाँ दिन मे कार्यक्रम तय रहता है भीड़ के कारण वहाँ रात मे विजय रथ यात्रा पहोँच रही है।भीड़ रात के तिसरे पहर तक अपने नेता के दीदार को मौजूद रह रही है।इसी को रोकने के लिए योगी सरकार ने तंत्र का गलत उपयोग करते हुए रात्रि कर्फ्यू की घोषणा करने का तिना बाना बुना। अल्पसंख्यक सभा ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने अपने अध्यक्षी भाषण मे सम्मेलन के आयोजक शफात अली सहित संगठन विस्तार मे कोरांव विधान सभा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए 2022 मे योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से जुट जाने का आहृवान किया।महबूब उसमानी सबीहा मोहानी ,किताब अली ,रामदेव निडर ,मोइन हबीबी ,सै०मो०अस्करी ,अब्दुल्ला तेहामी ,शारिक आफाक़ ,प्रमोद मिश्रा पयासी ,सोमदत्त पटेल ,पवन सिंघल ,ब्लाक अध्यक्ष मो०इसराइल ,ओम प्रकाश कुशवाहा ,लालजी पाल ,ग़ुलाम सरवर ,नियाज़ अहमद ,महताब खान ,राजेश पाण्डेय ,विवेक विक्रम ,नूर मोहम्मद ,मो०कासिम ,प्रशान्त सिंह ,अहद अहमद समेत सैकड़ो सपा व भीम सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...