सोमवार, 20 दिसंबर 2021

विदेशी मुद्रा से भारत को समृद्धशाली बनाने वाले मुस्लिमों को आतंकवादी बता कर देश के बहुसंख्यकों मे नफरत के बीज बो रही है भाजपा (मो०इसराइल)

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /निजी समाचार  समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के सम्मेलन मे ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे भाजपा पर जमकर हमला बोला।कहा मुसलमान विदेश मे नौकरी कर विदेशी मुद्रा से देश का खज़ाना भर कर भारत को समृद्धशाली बनाता है तो भाजपा मुस्लिम समुदाय को आतंकवादी बता कर बहुसंख्यकों मे भय फैला कर मुस्लिमो को उनका दुशमन बताती है।आज भाजपा नफरत की खेती कर अलपसंख्यकों के बलिदान और मैत्रीपूर्ण वातावरण  को झूठलाने पे उतारु है।लेकिन इतिहास को कतई झुठलाया नहीं जा सकता।इतिहास गवाह है भारत की आज़ादी मे मुस्लिमो ने अपने जान और माल की कुरबानी देकर भारत को आज़ाद कराया और पाकिस्तान न जाकर भारत की ज़मीन को नतमस्तक हो कर यहीं रहना और यही मरकर दफन होना बेहतर समझा। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा की कोरोना काल मे किसान नौजवान के साथ आम जन ने जो तकलीफे झेली हैं वह भुलाई नहीं जायंगी।कई कई मील का कठिन रास्ता तय करने मे लोगों के पैरों मे छाले पड़ गए।वहीं ऑकसीजन और दवाईयों के अभाव मे सैकड़ो लोग अपने अपनों का अन्तिम संस्कार भी नहीं करा पाए।गंगा की रेती मे लाशे दफन करने पर मजबूर होना पड़ा।और इसका दोष तबलीग़ी जमात पर मढ़ कर मुस्लोमों को हेयदृष्टि से दिखाया गया जबकी सारा दोष भाजपा की नासमझ सोच और हठधर्मिता के कारण ही हुआ।भाजपा एक तरफ ऑनलाइन पढ़ाई तो दूसरी तरफ एक झोले मे दर्जनो तसवीर छपवा कर मुठ्ठीभर राशन देकर भाजपा गरीबों को भिखारी समझ कर उनका मज़ाक उड़ा रही है।भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा 21 वर्ष मे लड़कियों की शादी करने की बात कहने वाली भाजपा 18 वर्ष मे वोट से प्रधानमंत्री तो चुनवा सकती है लेकिन शादी की उम्र 21 वर्ष कर रही है।गाँधी के देश मे गोडसे की विचारधारा नही चलेगी।अपने आप को सच्चा भारतीय बताने का ढ़िढोरा पीटने वाली भाजपा मेक इन इण्डिया शाइनिंग इण्डिया जैसे अंग्रेज़ी शब्द मढ़ कर खुद घिरी हुई है ।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव ने अल्पसंख्यक समुदाय को सम्बोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव सरकार मे उर्दू टीचर ,थानो मे उर्दू अनुवादक की भर्ति का जिक्र करते हुए कहा की सपा जो वायदा करती है उसे निभाती भी है लेकिन मोदी और योगी सरकार ने जो भी वायदे किए उसे आज तक नहीं निभाया।


भाजपा को हार का डर समाया है तो वह अब सपा नेताओं के घरों दफ्तरों मे आयकर का छापा डलवा कर हतोत्साहित कर रही है लेकिन अखिलेश यादव की जनसभा मे जिस प्रकार भीड़ उमड़ रही है उससे 2022 मे भाजपा का पतन तय है।सम्मेलन मे प्रतापपुर विधान सभा से आवेदक एस बी यादव ,ऐरम रब्बानी ,कमला यादव के साथ सबीहा मोहानी ,सुधा यादव ,प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ,नसीरुद्दीन राईन समेत कई अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।सम्मेलन का संचालन ज़िला सचिव डॉ परवेज़ सिद्दीकी ने किया।सम्मेलन के आयोजक विधान सभा अध्यक्ष मो०आज़म  सुलतान सिद्दीकी तथा अन्य सपा नेताओं ने मंचासीन नेताओं का फूल माला पहना कर स्वागत किया।कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक सभा विधान सभा प्रतापपुर के नवनियुक्त 32 सदस्यों को मनोनयन पत्र सौंप कर 2022 मे अखिलेश यादव की सरकार बनवाने मे अहम रोल अदा करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।कार्यक्रम में मो०इसराइल ,सै०इफ्तेखार हुसैन ,श्याम लाल पाल ,बासुदेव यादव ,विजमा यादव ,सबीहा मोहानी ,सुधा यादव ,कमला यादव ,एस बी यादव ,माशूक अहमद अंसारी ,मशहद अली खाँ ,किताब अली ,सैफ फरीदी ,ऐरम रब्बानी ,नसीरुद्दीन राइन ,मशहद अली खाँ ,डॉ परवेज़ ,हाफिज़ ऐनुल हसन ,खुर्शीद अहमद खाँ ,मो०आज़म ,सुलतान सिद्दीकी ,विजय यादव ,सुहेल सिद्दीकी ,बब्बू भाई ,सै०मो०अस्करी ,अशोक अंजान ,परवेज़ आलम ,मो०अशरफ ,मो०आसिफ ,अहद अहमद आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...