असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज /निजी समाचार समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के सम्मेलन मे ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे भाजपा पर जमकर हमला बोला।कहा मुसलमान विदेश मे नौकरी कर विदेशी मुद्रा से देश का खज़ाना भर कर भारत को समृद्धशाली बनाता है तो भाजपा मुस्लिम समुदाय को आतंकवादी बता कर बहुसंख्यकों मे भय फैला कर मुस्लिमो को उनका दुशमन बताती है।आज भाजपा नफरत की खेती कर अलपसंख्यकों के बलिदान और मैत्रीपूर्ण वातावरण को झूठलाने पे उतारु है।लेकिन इतिहास को कतई झुठलाया नहीं जा सकता।इतिहास गवाह है भारत की आज़ादी मे मुस्लिमो ने अपने जान और माल की कुरबानी देकर भारत को आज़ाद कराया और पाकिस्तान न जाकर भारत की ज़मीन को नतमस्तक हो कर यहीं रहना और यही मरकर दफन होना बेहतर समझा। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा की कोरोना काल मे किसान नौजवान के साथ आम जन ने जो तकलीफे झेली हैं वह भुलाई नहीं जायंगी।कई कई मील का कठिन रास्ता तय करने मे लोगों के पैरों मे छाले पड़ गए।वहीं ऑकसीजन और दवाईयों के अभाव मे सैकड़ो लोग अपने अपनों का अन्तिम संस्कार भी नहीं करा पाए।गंगा की रेती मे लाशे दफन करने पर मजबूर होना पड़ा।और इसका दोष तबलीग़ी जमात पर मढ़ कर मुस्लोमों को हेयदृष्टि से दिखाया गया जबकी सारा दोष भाजपा की नासमझ सोच और हठधर्मिता के कारण ही हुआ।भाजपा एक तरफ ऑनलाइन पढ़ाई तो दूसरी तरफ एक झोले मे दर्जनो तसवीर छपवा कर मुठ्ठीभर राशन देकर भाजपा गरीबों को भिखारी समझ कर उनका मज़ाक उड़ा रही है।भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा 21 वर्ष मे लड़कियों की शादी करने की बात कहने वाली भाजपा 18 वर्ष मे वोट से प्रधानमंत्री तो चुनवा सकती है लेकिन शादी की उम्र 21 वर्ष कर रही है।गाँधी के देश मे गोडसे की विचारधारा नही चलेगी।अपने आप को सच्चा भारतीय बताने का ढ़िढोरा पीटने वाली भाजपा मेक इन इण्डिया शाइनिंग इण्डिया जैसे अंग्रेज़ी शब्द मढ़ कर खुद घिरी हुई है ।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव ने अल्पसंख्यक समुदाय को सम्बोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव सरकार मे उर्दू टीचर ,थानो मे उर्दू अनुवादक की भर्ति का जिक्र करते हुए कहा की सपा जो वायदा करती है उसे निभाती भी है लेकिन मोदी और योगी सरकार ने जो भी वायदे किए उसे आज तक नहीं निभाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें