असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,नैनी प्रयागराज शकील खान बयूरो चीफ जमुनापार /बच्चों को ठंड से बचाने के लिए ऐसे गरीब बच्चो को रंग-बिरंगे ऊनी वस्त्र सहयोग रूप में वितरित किए,जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ठंड में ऊनी वस्त्र लेने में हिचकते हैl सर्दी के बीच प्राथमिक विद्यालय पूरा फ़तेह मोहम्मद नैनी में विद्यार्थियों को ऊनी, गर्म वस्त्र वितरित किए जिससे विद्यार्थी खुश नजर आएl भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बच्चों का सहयोग करते हुए कहा कि सहयोग करने से कभी धन घटता नहीं । सहयोग करने से हमेशा धन बढ़ता है आर्थिक संपन्न लोग आगे आएं इस ठिठुरते ठंड में गर्म कपड़ों का सहयोग देकर,ठंड से बचाएं अपने आसपास मौजूद प्राथमिक विद्यालयों का भ्रमण करें उनकी आवश्यकताओं का सहयोग(दान) देकर पूरा करें और अपने परिवार में उनकी खुशियों से आंगन को महकाए,बच्चों का भविष्य उज्जवल करेंl शिक्षा बच्चों में मूल्यों का विकास करती है साथ ही चरित्र निर्माण का कार्य करती है शिक्षित बच्चा ही देश की पूंजी को बढ़ा सकता हैl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि हमें बड़ी खुशी है कि विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की तरह-तरह के नया तरीके निकाला और सबसे अधिक विद्यालय आने वाले छात्र को प्रति माह पुरस्कृत करना शुरू कियाl सहयोग वितरण कार्यक्रम में कमर फातिमा,सुलोचना शुक्ला,सरिता सिन्हा,सतनारायण, तूफानी लाल,आशीष,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर आदि समाज सुधारक रहेl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें