असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ए आर अंतुले को 7 वीं पुण्यतिथि पर याद किया । हिम्मतगंज कैम्प कार्यालय में अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि अंतुले भारतीय राजनीति के प्रमुख व्यक्तितव होने के साथ महाराष्ट्र के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री थे । 1980 से 82 तक सीएम होने के साथ नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य थे । कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के तौर पर उन्होंने कौम की तरक्की के लिए अनेक कार्य किये । मुस्लिम युवाओं से राष्ट्रीय राजनीति की मुख्य धारा में आने का आवाहन के साथ पोलियो मुक्त भारत का सपना साकार किया था । लंदन से बैरिस्टरी पास करने वाले अंतुले का 2014 में आज ही के दिन 85 वर्ष की उम्र में निधन हुआ । इसके पूर्व कांग्रेसजनों ने अंतुले के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया । पूर्व प्रदेश महासचिव फुज़ैल हाशमी, जावेद उर्फी, अनीता कुशवाहा, शमसुल हसन एडवोकेट, मो.जावेद, डा.प्रवीण चरण , एजाज़ुल हक, आमिर अली, नफ़ीस सिद्दीकी आदि थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें