असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार। शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने महिलाओं के अधिकारों हेतु जागरूकता को लेकर आनंद भवन से अपराह्न नारी शक्ति यात्रा निकाली जो कर्नेलगंज, वि.वि.मार्ग, कटरा चौराहा होते जिला कलेक्टोरेट पहुंच पुनः वापस आनंद भवन पर समाप्त हुआ , जहां शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में सभा हुई । प्रभारी विधायक रेख चंद्र जैन ने कहा कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस के मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ से योगी सरकार के होश उड़ गए हैं । सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर यहाँ महिलाओं का सम्मेलन कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें