असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार।लोक स्मृति सेवा संस्थान प्रयागराज के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस जन जागरूकता रैली सिविल लाइंस सुभाष चौराहे से महात्मा गांधी मार्ग प्रयागराज में निकाली रैली को हरी झंडी किन्नर अखाड़ा की मंडलेश्वर मां छोटी गुरु व चिकित्सकों ने दिखाया और रैली शुरू हुई।

तथा हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए आम जनमानस को एच आई वी एड्स के बारे मे जागरूक किया गया जिसमे लोक स्मृति सेवा संस्थान के सभी स्टॉफ परियोजना निदेशक अधिकारी अलोक कुमार वर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार परामर्शदाता सृष्टि शर्मा, अनुश्रवण अधिकारी लालेस्वर सिंह,एनम कमलेश कुमार मौर्या, ओ आर डब्ल्यू रूद्र शेखर मिश्रा, गोपेश चंद्र, मो0 सलमान, शशांक सिंह, विमला विश्वकर्मा, स्वेता सोनकर एवं जिला छय रोग अधिकारी डॉ. ए. के. तिवारी,सुपरवाइजर विकास चन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रोहित पाण्डेय, डी ए पी सी यू स्टॉफ, जनपद के सभी आई सी टी सी सेंटर के कॉउंसलर धीरज त्रिपाठी एवं ओ एस टी से काउंसलर ज्योति जायसवाल, राजकुमार,दिनेश कुमार ए आर टी स्टॉफ एवं सहयोगी संस्था यू पी एन पी, वाई आर जी केयर से प्रेमानकुर दत्ता , ए एन पी+ से सभी लोग मौजूद रहे संयोजन ज्योति जयसवाल व मीडिया प्रबंधन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर डॉक्टर आलोक वर्मा जी ने कहा की यह संक्रमण असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से या संक्रमित रक्त चढ़ाने व संक्रमित नीडल के प्रयोग से होता है इससे बचने के लिए लोग सावधानियां बरतें लेकिन संक्रमित व्यक्ति से दूरी ना बनावे उनकी हिम्मत बढ़ाएं व उनका उत्साहवर्धन करें एड्स पीड़ितों के प्रति सभी को संवेदनशील होना चाहिए कहा ,इसी से मिलती जुलती बातें अन्य वक्ताओं ने भी कहीं,अंत मे सभी का धन्यवाद ज्योति जायसवाल ने किया व कार्यक्रम का समापन हुआ जिस के कुछ चित्र प्रस्तुत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें