असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार, स्वतंत्रता और समानता का उल्लंघन होने पर कानून सुरक्षा प्रदान कर सकता है लेकिन कानून इसकी गारंटी नहीं दे सकता कि ऐसा नहीं होगा। एकमात्र शक्ति जो स्वतंत्रता या समानता की रक्षा कर सकती है वह है बंधुता या भाईचारा। बंधुता मानवता और धर्म का दूसरा नाम है उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई।
गौतम ने आगे बताया कि सदियों पुरानी दलित, महिला, आदिवासी, गरीब जनता को जाति व्यवस्था ने कलंकित किया उस जाति व्यवस्था के उन्मूलन के लिए नेतृत्व लेने वाले संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर को उनकी 66 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे भारत से लगभग एक हजार गांव के लोग जिला, तहसील और ब्लाक मुख्यालयों पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वाइस आफ इंडिया, प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में यह कार्यक्रम कोरांव और बारा तहसील स्थित लगभग सैकड़ो गांव के दलित आदिवासी इस कार्यक्रम को रक्तबंधुता के नाम से रक्त दान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें