रविवार, 19 दिसंबर 2021

28 विधानसभाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार, बहुजन समाज पार्टी बहन मायावती के नेतृत्व में आगामी 2022 के विधानसभा आम चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारियों तथा प्रभारी प्रत्याशियों की कर्नलगंज में आयोजित रविवार को एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुये कही।   उन्होंने आगे कहा कि बसपा जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रही है।


विगत 23 जुलाई से 07 सितम्बर तक बसपा के हुये कार्यक्रमों में मिलते जन समर्थन से प्रदेश की सर्वसमाज की आम जनता बसपा के 2007 से 2012 तक के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है। उन्होंने मण्डल के सभी विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारी प्रत्याशियों से 24 दिसम्बर को अलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान में आयोजित एक दिवसीय महासम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। समीक्षा बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. विजय प्रताप, डा. अशोक गौतम, बाबूलाल भंवरा, पूर्व विधायक राजबली जैसल सहित मण्डल के 28 विधानसभाओं के बसपा संगठन के विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारी प्रत्याशियों सहित लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...