गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

बसपा का मण्डलीय अधिवेशन 24 को, मुख्य अतिथि होंगे सतीशचन्द्र मिश्र-अशोक गौतम

"महासम्मेलन के बहाने चुनावी शंखनाद  की तैयारी में जुटे बसपाई" मण्डलीय तैयारी समीक्षा बैठक सम्पन्न 

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार 15 दिसम्बर, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा जनपद प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान के परिसर में 24 दिसम्बर को आयोजित एकदिवसीय मण्डलीय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महासम्मेलन को भव्य व विशाल बनाने के लिए बुधवार को सरदार  पटेल सेवा संस्थान में बसपा कार्यकर्ताओं की मण्डलीय महासम्मेलन की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा मिर्जापुर, प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम  ने कहा कि आज सभी समुदाय के जनमानस की आशाभरी निगाहें बसपा की ओर लगी है। बसपा से सर्व समाज के लोग उम्मीद लगाए हुये है। वर्तमान योगी मोदी की सरकार से जनता त्रस्त है। बेरोजगारी मंगाई और अत्याचार से बेरोजगार युवा, किसान और आमजन का जीना दुभर हो गया है।


उन्होंने  बहुजन समाज पार्टी के सभी मुख्य सेक्टर प्रभारी, मण्डल सेक्टर प्रभारी, जिला कमेटी, महानगर कमेटी, विधानसभा कमेटी के सभी  पदाधिकारी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी, पूर्व पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला पंचायत के सदस्य, नगर निगम के पार्षद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व पार्षद, चुनाव में भाग लेने वाले विधानसभा प्रभारी, पूर्व में चुनाव लड़े विधानसभा, लोकसभा प्रत्याशी, सभी स्तर के जनप्रतिनिधि बी.वी.एफ. बामसेफ के जिला व विधानसभा के पदाधिकारी व पार्टी के सहयोगी व शुभचिंतकों से आग्रह किया गया कि वे जी जान से लगकर मण्डलीय महासम्मेलन को सफल बनाने के लिये सर्वसमाज के बीच जाकर भारी से भारी संख्या में लोगों को उपस्थित कराने का आह्वान किया। मण्डलीय समीक्षा तैयारी बैठक में  श्री बाबूलाल भंवरा,  गुलाब चमार,  राजू गौतम , पूर्व विधायक में  राजबली जैसल श्री दयाराम पासी, मुख्य सेक्टर प्रभारियों में  राजेश पासी, श्री शारदा प्रसाद,  अतुल कुमार टीटू  संतोष हेला,  संदीप कुशवाहा, आर एन पंथारी, अरुण केसकर ,दीप गौतम ,बच्चन पाल ,आमिर काजी एवं प्रत्याशी प्रभारियों में इंजीनियर घनश्याम पांडे,  नरेंद्र कुमार त्रिपाठी राम तोलन यादव, संजय गोस्वामी, फरीद अहमद, दशरथ पासी, अतुल द्विवेदी, संतोष त्रिपाठी, नीतू कनौजिया, आशुतोष त्रिपाठी, भामे शुक्ला, आनंद पासी, लल्लन पटेल, जिला अध्यक्ष में अभिषेक गौतम (प्रयागराज), लालचंद गौतम (प्रतापगढ़), नीरज पासी (फतेहपुर), संतोष गौतम (कौशाम्बी), मंडल सेक्टर प्रभारियों में  ज्ञान सिंह पटेल,  घनश्याम पटेल, एड. रविन्द्र गांधी, एड. रामबृज गौतम, डा. एसपी सिद्धार्थ, राजकमल, जगदीश गौतम,  तिलक राज बौद्ध,  अनुज गौतम श्री रामचंद्र वर्मा,  नीरज गौतम,  प्रेम नारायण सरोज,   रविंद्र राजा,  हरिश्चंद्र कुरील,  रामरक्षा चमार,  राजनाथ पाल,  संजय सरोज,  रविंद्र कुमार गौतम,  रामदयाल गौतम , ओमप्रकाश मौर्य,  कमलेश गौतम,  कमलेश विश्वकर्मा,  सादिक़ अली,  नीरज पासी,  नीरज गौतम,  अशोक कोरी सहित सभी विधानसभा अध्यक्ष साथी एवं शुभचिंतक साथियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...