बुधवार, 8 दिसंबर 2021

1971 से म्योर रोड के परिवर्तित नाम अम्बेडकर मार्ग का नामकरण अभी भी लंबित, समाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

 असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज, निजी समाचार।  डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के तत्वावधान में नगर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगर मजीस्ट्रेट द्वितीय श्री सुदामा वर्मा से मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर म्योर रोड के नाम को अम्बेडकर मार्ग से नामकरण कर नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज करने की मांग की गई। गौर तलब है कि वर्ष 1971 में बगला देश और भारत के बीच हुए युद्ध मे भारत विजयी रहा तत्कालीन रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम द्वारा नगर निगम द्वारा स्थापित हाईकोर्ट स्थित डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा का उद्दघाटन किया गया।

 और उसी समय नगर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग पर तत्कालीन नगर निगम के मेयर सत्य प्रकाश मालवीय द्वारा कटरा स्थित मनमोहन पार्क से लेकर राजापुर होते हुए सदर बाजार तक की रोड म्योर रोड को डॉक्टर अम्बेडकर मार्ग नामकरण की घोषणा की गई थी। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि अम्बेडकर मार्ग के पूर्वी छोर व मनमोहन पार्क के पश्चिमी छोर पर सीमेंट की सील खड़ी करके डॉक्टर अम्बेडकर मार्ग लिखा गया। नगर निगम विभाग की देख रेख में हुई लापरवाही के चलते जिसे असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया जबकि नगर निगम की यह जिम्मेदारी थी कि अन्य मार्गों की भांति नगर निगम के सरकारी अभिलेखों में उक्त मार्ग का नाम डॉक्टर अम्बेडकर मार्ग दर्ज किया जाना चाहिए था किंतु वर्ष 1971 से चली आ रही म्योर रोड के मार्ग को अम्बेडकर मार्ग नाम किये जाने की मांग ने जोर पकड़ा है। अब देखना यह होगा कि बाबा साहेब के नाम की माला जपने वाली बीजेपी सरकार और उसके महापौर व प्रशासनिक अधिकारी इसे कब तक क्रियान्वित रूप देते है। ज्ञापन देने वालो में एड.शुकदेव, एड.कुमार सिद्धार्थ, सौरभ, चन्द्रमा प्रसाद, कुमकुम चौधरी, राजू राव, त्रिलोकी नाथ, शशि सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...