असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने दुनिया के सबसे पुराने राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । पार्टी कार्यालय जवाहर स्क्वायर में प्रातः शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में बंदे मातरम और राष्ट्रगान के बीच झंडारोहण किया गया । कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल का ही नही बल्कि एक आंदोलन का नाम है । आजादी के आंदोलन में पार्टी और उसके तमाम नेताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , यातनायें झेली ।

लाखों कांग्रेस नेताओं ने बलिदान दिया तब जाकर देश को आजादी मिली । आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के नव निर्माण की एक मजबूत बुनियाद रखी । कहा कि लोगों को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें हैं, इसके मूल्यों और प्रगतिशील सोच के प्रति भरोसा है । उन्हें विशवास है कि उनके हित कांग्रेस के हाथों सुरक्षित हैं । कहा कि आज देश विरोधी और समाज विरोधी ताकतें सत्ता में कायम हैं जो राष्ट् को कमजोर करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं । आम नागरिक भयभीत और कमजोर महसूस कर रहा है । देश की विरासत और लोकतंत्र को किसी को भी नष्ट करने की इजाजत कांग्रेसजन नहीं देंगे । कांग्रेस की सरकार वापस लाने का भी संकल्प लिया । इस मौके पर फुटपाथ पर जूते पालिश करने वाले मोची रोहित का माल्यार्पण और शाल ओढाकर सम्मान किया गया । देश की आजादी के लिये शहादत देने वाले सभी शहीदों के प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , प्रभारी उज्जवल शुक्ला, मो. असलम, परवेज़ सिद्दीकी, अनूप त्रिपाठी, जावेद उर्फी, इशरत चाँद, अनूप सिंह, अजेंद्र गौढ़, प्रशांत श्रीवास्तव, अब्दुल कलाम, विशाल सोनकर, इरफान अहमद, राहुल मिश्रा, रेयाज़ अहमद, मो. जावेद , सईद अहमद, इरशादउल्ला मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें