बुधवार, 10 नवंबर 2021

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच महिला संगठन की बैठक हुई संपन्न ,महिलाओं को संगठित कर उन्हें शिक्षित व स्वावलंबी बनाने पर दिया जोर

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच महिला संगठन प्रयागराज की बैठक बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं के बीच तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ रश्मि शुक्ला व संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल संस्था संरक्षक ने किया बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना, भारत माता की जय, महिला एकता जिंदाबाद के नारों के साथ शुरू हुआ बैठक में महिलाओं ने शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन आदि विषयों पर चर्चा कर महिलाओं को संगठित करने का संकल्प लिया साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया ।अध्यक्षता कर रही डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि यह महिला संगठन राष्ट्रीय स्तर पर है जिसकी प्रयागराज इकाई महिलाओं के कल्याण व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है उसे जारी रखने के लिए हमें महिलाओं को संस्था से जोड़कर संगठन का विस्तार करना है तभी हम शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ पाएंगे वह महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बना सकेंगे जिस पर सभी ने खुशी जाहिर किया वह संगठन से जुड़ने का संकल्प लिया ।  


 इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अलका पांडे जी ने सभी बहनों के लिए संदेश दिया है कि प्रयागराज के महत्व को देखते हुए यहां की इकाई को अधिक शक्तिशाली बनाना है जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाकर इसे पूरा किया जा सकता है जिससे सभी बहनों का भला होगा आने वाले समय में माघ मेला में विराट सेवा संस्था का शिविर लगेगा वहां अपनी बहने समाज सेवा ,देश सेवा के कार्यों से जुड़कर लोगों का जन कल्याण कर सकती है वर्तमान में उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा रहा है आप सभी लोगों को जागरूक करें व जिनका नाम सूची में नहीं है जुड़वाने का कार्य करें यह एक राष्ट्रीय कार्य  है जिसमें हमें भाग लेना है जिसका सभी ने समर्थन किया बैठक में प्रमुख रूप से भाग लेने वालों में डॉ रश्मि शुक्ला ,श्याम सुंदर सिंह पटेल, मानस सिंह, किरण देवी ,लक्ष्मी देवी, साध्वी, स्नेहा ,तनीश ,अवनी आर्य ,अनन्या, पूनम भारद्वाज भगवान प्रसाद उपाध्याय आदि कई लोग शामिल रहे सभी का धन्यवाद व आभार संस्था संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...