असबाबे हिन्दुस्तान
पत्रांक - 31/संघर्ष /म0 सं प्रया0/21 दिनांक :09-11-2021
प्रयागराज, निजी समाचार l उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले जूनियर इंजीनियर्स के प्रारंभिक ग्रेड पे रु 4800 ,पुरानी पेंसन बहाली सहित कुल 22 मागो के समर्थन में केंद्र के निर्देश पर प्रान्त के प्रत्येक जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक : 11-11-2021 को निर्धारित किया गया हैं l इसी निर्देश के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में भी दिनांक :11-11-2021 को पुरानी जी0जी0 आई 0सी 0(पत्थर गिरजाघर ) सिविल लाइंस में प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक धरने का कार्यक्रम निर्धारित हैं l तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी ,उत्तरप्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाना हैं l
अतः आपसे अनुरोध हैं कि उक्त सूचना अपने अखबार में निःशुल्क प्रकाशित करने का कस्ट करें l
बनवारी सेठ
जनपद सचिव
उत्तरप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ प्रयागराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें