असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । कांग्रेस की प्रदेश व्यापी महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा रविवार 14 नवंबर से प्रारंभ होगी । शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि 14 से 24 नवंबर तक संचालित दस दिवसीय पदयात्रा शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई है । अंशुमन के मुताबिक प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के आवाह्न पर पंडित नेहरू की जयंती पर शूरू पदयात्रा के माध्यम से महंगाई , बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं का उत्पीड़न , भ्रष्टाचार, अराजकता और चौपट कानून व्यवस्था जैसे बुनियादी मुददों पर आमजनता के गुस्से को लेकर कांग्रेस लोगों को जागरूक करने का काम करेगी । बताया कि महंगाई हटाओ-भाजपा भगाओ नारे के साथ पदयात्रा आनंद भवन से नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अपराह्न 12 बजे से प्रारंभ होगी । नेतराम चौराहे पर नुककड सभा भी आयोजित है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें