असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । त्रिपुरा में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा मुस्लिम विरोधी हिंसा को लेकर कांग्रेसियो ने गुस्से का इज़हार किया है । जिला मुख्यालय पर आज अपराह्न जिला एवं शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी एवं अरशद अली के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध जताया । कहा कि मुस्लिम समाज की इबादतगाहों और संपत्तियों पर आरएसएस, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे आतिवादी संगठनों द्वारा कायरतापूर्ण हमले निंदनीय हैं । आरोप लगाया कि सीएम विप्लव देव के खुले संरक्षण में सूबे में मस्जिदों , मज़ारो और दुकानों को क्षति पहुंचाई गई ।

कांग्रेस जनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई , गिरफ्तारी व जांच की मांग के साथ सच को देश के सामने उजागर करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकीलों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ता पर सूबे की सरकार द्वारा थोपे फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की है । इस बावत प्रभारी डॉ मुमताज़ सिद्दीकी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा । राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने बंगलादेशी नागरिक और राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव देव के बर्खास्तगी की मांग की । इस मौके पर किशोर वार्ष्णेय, जावेद उर्फी, कमाल अली, नुरूल कुरैशी, शमसुलहसन एडवोकेट, तालिब अहमद, गुलरेज अहमद , महफूज अहमद, गुलाम वारिस, मो0 आरिफ , आमिर हुदा, गुल्लू गांधी, अरमान, जाहिद नेता , तौसीफ़, शाहनवाज अहमद आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें