असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास कांग्रेसजनों ने छठ पूजा पर्व पर किलाघाट से संगम तट तक श्रद्धांलुओं को फ्री ई रिक्शा सुविधा उपलब्ध की । पार्टी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के आवाह्न पर छठी मइया के आशीर्वाद से पूर होइ कांग्रेस के सगरौ प्रतिज्ञा से अवगत कराते कार्यकर्ताओं ने अपराह्न 12 बजे से देर शाम तक सैकड़ों लोगों को विशेषकर महिलाओं को संगम तट तक सुरक्षित पहुँचाया ।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव फुज़ैल हाशमी , किशोर वार्ष्णेय, परवेज़ सिद्दीकी, जावेद उर्फी के साथ कई वालंटियर मौजूद थे । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि प्रियंका जी की प्रतिज्ञा टिकटों में महिलाओं की 40% हिस्सेदारी, छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी, सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर , महिलाओं को फ्री बस सेवा, नौकरी में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं की नियुक्ति , 1000 रूपया वृद्धा-विधवा पेंशन आदि की जानकारी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें