असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, : निजी समाचार । शहर कांग्रेस द्वारा महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा आज नौवें दिन पश्चिमी इलाके के राजरूप पुर से विभिन्न मोहल्लों से होते जगमल के हाता पर नुककड सभा में परिवर्तित हुई । हर्षिता अरोड़ा के नेतृत्व में निकली यात्रा में कांग्रेसियो ने लोगों की बेकारी व बदहाली पर सरकार की जम कर खिंचाई की । कहा कि जनता भूख से मर रही और जुमलेबाज मोदी एवं योगी सरकार भ्रम फैला कर वोटों की रोटी सेंकने में लगे हैं । आटा, दाल, तेल , पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें