असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पश्चिमी इलाके के बनर्जी चौराहा से यात्रा निकाली । जो किदवई कालेज , हिम्मतगंज होते खुलदाबाद में नुककड सभा में तब्दील हुई । सरकार के खिलाफ नारे लगाते वक्ताओं ने भाजपा पर हमला बोला । कहा कि बदहाली और बेरोजगारी ने आम आदमी के चूल्हे की रोटी छीन ली है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें