रविवार, 7 नवंबर 2021

पार्षद मो०आज़म और मंजीत कुमार होंगे पीडीए सदस्य के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज /मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।आगामी मंगलवार को नगर निगम मे पीडीए के चार सदस्य के होने वाले चुनाव मे समाजवादी पार्टी ने वार्ड न०22 के पार्षद मो०आज़म और वार्ड न०12 के पार्षद मंजीत कुमार को प्रत्याशी घोषित किया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे बिजलीघर स्थित लेज़र गार्डेन मे पार्षदों की बीच आपसी सहमती से दो प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया।

समाजवादी पार्टी के चौबिस पार्षदों व दो विधान परिषद सदस्यों के बल पर दोनो प्रत्याशीयों की जीत का दावा किया।दोनो अधिग्रहित पार्षदो को बाराह बाराह पार्षद और एक एक विधान परिषद सदस्यों के वोट देने को दो भागों मे विभाजित कर वोट करने को अधिग्रहित किया गया।बैठक मे महानगर अध्यक्ष  सै०इफ्तेखार ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव ,महानगर सचिव मशहद अली खाँ ,महानगर सचिव व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ,पार्रषदगण सर्व श्री अब्दुल समद ,अजय यादव ,नेम यादव ,अनीस अहमद ,मो०आज़म ,मंजीत कुमार ,फज़ल खान ,रमीज़ अहसन ,अमरजीत यादव ,विनोद सोनकर ,रंजीव निषाद ,सोनू पटेल ,अब्दुल्ला तेहामी ,मो०अज़हर ,जयभारत यादव ,शीबू यादव  आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...